बंगाल में ED अधिकारियों पर हमला, कांग्रेस ने कहा- राज्य में कानून व्यवस्था नहीं

ईडी की टीम पर यह हमला तब हुआ जब टीम राशन घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने के लिए जा रही थी। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में स्थानीय लोगों ने हमला बोला। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों और उनके साथ आए सीआरपीएफ के जवानों को खदेड़ दिया। ईडी के अधिकारी सुबह से ही कोलकाता समेत कम से कम 15 जगहों पर छापेमारी की है।


कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी टीम के वाहन पर हुए हमले के दौरान घायल हुए टीम के सदस्यों को कोलकाता के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, “संदेशखाली में जो हुआ उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं…यह सिर्फ एक केंद्रीय एजेंसी ईडी की टीम पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे संविधान पर हमला है….पश्चिम बंगाल में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हम जांच करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। जब किसी राज्य में बार-बार ऐसी घटनाएं होती हैं तो इससे पता चलता है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो रही है….”

इस घटना के बाद कांग्रेस ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीधे तौर पर कहा है कि पश्चिम बंगाल में आज ईडी टीम पर हुए हमले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने ईडी अधिकारियों पर जो हमले किया, इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था का हाल बुरा होता जा रहा है…आज वे घायल हुए हैं, कल उनकी हत्या भी हो सकती है….”

पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “संदेशखाली में जो कुछ हुआ वो उकसावे का नतीजा था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां किसी न किसी टीएमसी नेता को परेशान करने, नकारात्मक बातें फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए उनके घर जा रही हैं। हमें ऐसी जानकारी मिल रही है… बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को चोर कहा था लेकिन उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई, वे केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर छापेमारी करते हैं…”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “….जिस तरीके से आज संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं…ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा। ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा।….”