नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लोगों और विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर कई कार्यक्रम शुरू किए जाते हैं। ऐसा ही एक नया कार्यक्रम का नाम दिया गया है – अभय। दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने इसकी शुरुआत की है।
इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि आज हम ‘अभय’ कार्यक्रम लॉन्च कर रहे हैं। निर्भया से अभय तक का सफर काफी रोचक और संघर्षशील रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम कोशिश यही करेंगे कि निवारण का काम ज्यादा असरदार हो सके, इसके लिए सबसे बड़ी चीज होती है जागरूकता लाना।
Today Sh Rakesh Asthana @CPDelhi launched "Project Abhaya", a joint initiative of #DelhiPolice & Shakti Foundn on children safety. Unveiled booklet for children अभया: सुरक्षा की ए, बी, सी, डी (Abhaya: Suraksha ki A,B,C,D) & Abhaya Statue with @NCPCR_ chairperson @KanoongoPriyank. pic.twitter.com/0S6VwLy49Z
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) December 20, 2021