‘कौन बनेगा करोड़पति – 14’ में दाहोद, गुजरात के भूपेंद्र चौधरी ने होस्ट अमिताभ बच्चन को सुनाए अपनी शोहरत के किस्से

कौन बनेगा करोड़पति - सीज़न 14 में भूपेंद्र चौधरी से हॉटसीट पर मिलिए, 10 नवंबर को रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ज्ञान-आधारित गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 14’ में 10 नवंबर को रात 9 बजे हॉटसीट पर होंगे दाहोद, गुजरात के शानदार कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी। 35 वर्षीय भूपेंद्र एनएम सद्गुरू वॉटर एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के लिए काम करते हैं, और वो इस गेम में आगे बड़ी से बड़ी इनाम राशि जीतते नजर आएंगे। मूलतः खुरई, मध्य प्रदेश के रहने वाले यह कंटेस्टेंट खुरई की कुछ मशहूर चीजों के बारे में बताएंगे, जिनमें से एक वो खुद हैं।

इस बारे में बात करते हुए भूपेंद्र ने कहा, “खुरई, मध्य प्रदेश के सागर जिला की एक तहसील है, जो मध्य प्रदेश का 53वां जिला भी बन सकती थी। खुरई में दो-तीन चीजें बहुत फेमस हैं। पहली तो वहां की खेती, जो बहुत बढ़िया है और भारत में काफी मशहूर है। दूसरी चीज है गेहूं और तीसरी चीज है डोहेला मंदिर, जहां मकर संक्रांति पर डोहेला उत्सव मनाया जाता है। वहां से 30-40 किलोमीटर दूर ऐरन नाम की एक जगह है, जहां आप परंपरा और संस्कृति की जड़ें देख सकते हैं। इसके अलावा खुरई की एक और मशहूर चीज है और वो हैं खुद भूपेंद्र चौधरी, जो आपके (श्री अमिताभ बच्चन) सामने बैठे हुए हैं। हमारे विधायक का नाम भूपेंद्र सिंह है, जो एक मंत्री हैं और इसलिए खुरई में सिर्फ 2 मशहूर भूपेंद्र हैं – एक मैं और एक वे।”

इसके बाद हंसी के ठहाके में डूबकर श्री बच्चन बताएंगे कि उन्होंने इस चर्चा को कितना एंजॉय किया।