नई दिल्ली। आखिरकार दो साल के बाद ये दिन आ गया। काफी लुका-छिप्पी हुई, पर अब तो हमें पता है। खैर, हम तो सिर्फ ब्लेसिंग्स ही देंगे। वो भी कंजूसी वाली नहीं भर-भरकर। एक लेटेस्ट अपडेट के अनुसार विक्की के सिर आज सजेगा सेहरा। 7 से 8 दिसंबर तक राजस्थान के सवाई माधोपुर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में चली हैं। 7 दिसंबर को महंदी रस्म हुई, 8 दिसंबर को हल्दी और महिला संगीत। आज दोनों लीगली एक हो जाएंगे।
आज दोपहर में विक्की के सिर पर सेहरा बांधने की रस्म होगी। मेहमानों का स्वागत काफी जोर-शोर से किया जा रहा है। दोनों दोपहर के समय सात फेरे लेंगे। राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में आज दोनों सात फेरे लेंगे। खबरों के अनुसार विक्की और कटरीना दो रीति-रिवाज से शादी करेंगे। पंजाबी शादी के साथ दोनों व्हाइट वेडिंग भी करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार विक्की-कटरीना की शादी की सेरेमनी दोपहर के समय से शुरू होगी। करीब 3.30 से 3.45 के बीच दोनों सात फेरे लेंगे। और तो और मंडप को इस तरह बनाया गया है, जिसकी फेसिंग मंदिर की ओर है।।