नई दिल्ली। आज डी-डे है, जिसका कैट और विक्की से ज्यादा इंतजार कर रहे थे। शायद शादी से इतनी पॉपुलैरिटी लेने वाले वो पहले कपल होंगे। आप भी पल-पल सोशल मीडिया खंगालते रहते हैं। बस, कहीं कुछ कैट और विक्की की शादी की कुछ लेटेस्ट अपडेट मिल जाए।
आज आपकी ये बेचैनी है कि शादी में सलमान खान शादी में आएंगे या नहीं। कुछ देर पहले सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि सलमान अपने दबंग टूर के चलते रियाध के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि रियाद में ये शो 10 दिसंबर को है। इस टूर की जानकारी काफी पहले ही सलमान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दे दी है।
बता दें कि 10 दिसंबर से सलमान का ‘Da-Bangg’ टूर शुरू हो रहा है। इस दौरान वह रियाद में परफॉर्म करेंगे। सलमान के साथ-साथ इस टूर में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सुनील ग्रोवर, सई मांजरेकर, गुरु रंधावा, कमाल खान और प्रभुदेवा भी परफॉर्म करेंगे।
बाकी आप समझदार हैं। वैसे आप यहां-वहां की खूब बातें करते हैं। और जाने क्या-क्या सोचते रहते हैं। आपकी पड़ोस वाली मिसेज शर्मा जैसे सब नहीं होते। यह जान लें कि प्रोफेशनल लोग अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखते हैं। आपकी तरह नहीं बात-बात पर मुंह फुला लें। यानी पूरी तरह से कटऑफ।