Big News, रैलियां अब होंगी ऑनलाइन, 22 जनवरी तक फिजिकल रैलियां पर लगा ब्रेक

कोरोना महामारी के चलते चुनाव आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बड़ी रैलियों पर रोक लगा दी है।

नई दिल्ली। जल्द पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जैसे-जैसे मौसम गर्मा रहा है, वैसे-वैसे देश में राजनीति भी गर्मा रही है। हर कोई यही चर्चा करता है कि आखिर किसकी सरकार बनेगी। जहां देश में चुनावी माहौल है, वहीं कोरोना संक्रमण का कहर भी मचा हुआ हैै। कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने पांच इन राज्यों में रैलियों पर लगे प्रतिबंध को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को केवल वर्चुअल रैली करने की इजाजत दी गई है।

चुनाव आयोग का आदेश

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुआ चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर राज्यों में सार्वजनिक रैली, रोड शो और बाइक रैली समेत अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगाया था। चुनाव आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में राजनीतिक दलों को कुछ छूट भी दी। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में होंगे।

  • आयोग ने राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता के 50%के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति दे दी।
  • चुनान आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के प्रावधानों और ब्व्टप्क् के व्यापक दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है।
  • ECI ने राज्य/जिला प्रशासन को MCC और COVID से संबंधित सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।