सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को मिली बड़ी राहत,जातीय जनगणना के खिलाफ सभी याचिकाएं खारिज

बिहार में हो रही जातीय जनगणना के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने आज इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने और कानून के अनुसार उचित कदम उठाने की हिदायत दी।सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बिहार सरकार को राहत मिल गई है.


सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है, यह सबके हित में है।जाति आधारित जनगणना केंद्र सरकार का काम है, हम प्रदेश में कर रहे हैं।अगर हमें हर चीज की जानकारी होगी तो लोगों के विकास में आसानी होगी.वही बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि याचिका केवल प्रचार के लिए थी। SC ने कहा है कि जब तक सर्वे नहीं होगा, यह कैसे पता चलेगा कि किसे आरक्षण दिया जाना चाहिए. यह बिहार सरकार की जीत है। हम इस आदेश का स्वागत करते हैं.