Breaking : नहीं रहे बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला, हार्ट अटैक से हुआ निधन

मुंबई। मनोरंजन की दुनिया के लिए गुरुवार का दिन काला दिन हो गया। रियल्टी शो बिग बॉस के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का यहां निधन हो गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने हार्ट अटैक से उनके मौत की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं। उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने बाद में पुष्टि की कि सिद्धार्थ शुक्ला की की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। मनोरंजन जगत में लोग इनके निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस के 13वें सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बने थे। बीते साल सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉ़स की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी की दुनिया में जाना-पहचाना चेहरा बन चुके थे। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था। टीवी सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। एक मॉडल के रूप में शोबिज में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो “बाबुल का आंगन छूटे ना” में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह “जाने पहचाने से, ये अजनबी”, “लव यू जिंदगी” जैसे शो में दिखाई दिए।उन्हें कई दूसरे मंचों पर भी देखा गया।