पटना। कोरोना महामारी के दौर में जिन लोगों ने अपने समाज और देश के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा की है, उनको समाज अब सम्मानित कर रहा है। ऐसे ही कई कोरोना योद्धाओं को शहीद शिवनंदन प्रसाद चंद्रवंशी जी के 40वां पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनसमूह ने उनके कार्यों की सराहना की।
कुशवाहा पंचायत भवन, मुसल्लहपुर, महावीर लेन, पटना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे शिवनंदन प्रसाद चंद्रवंशी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शहीद शिवनंदन चंद्रवंशी के मित्र रहे जवाहर यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 45 साल पूर्व मुसल्लहपुर में चल रही दारू भट्टी को बंद कराया था, शिक्षा को लेकर अभियान चलाया था।
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजीव कुमार ने कोरोना संक्रमणकाल के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 45 सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शहीद शिवनंदन प्रसाद चंद्रवंशी के पुत्र दिलीप कुमार चंद्रवंशी, पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे।
इस मौके पर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद मोहन मेहता, पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, पूर्व पार्षद अमिताभ रंजन, ई जे.पी.एन सिंह, बृज मोहन चंद्रवंशी, डॉ सूरज वर्मा, राम प्रकाश,वार्ड पार्षद कंचन देवी, वार्ड पार्षद प्रभा देवी, वार्ड पार्षद इंद्रजीत चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता, पूर्व मेयर संजय कुमार, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की मेहता, कांग्रेस नेता प्रमोद चंद्रवंशी, राजद नेता संतोष मेहता, रमेश रजक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मंच संचालन आम आदमी पार्टी के नेता बबलू प्रकाश ने किया।