महाराष्ट्र विस चुनाव रुझानों में भाजपा नेतृत्व वाला गठबंधन आगे, भाजपा ने हैट्रिक बनाने किया दावा

 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतगणना रुझानों में भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए 200 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है। जबकि इंडी गठबंधन सिमट कर 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इन रुझानों को देखते हुए भाजपा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में महायुति हैट्रिक लगाने जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस से बात की और उन्हें बधाई दी।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ” महाराष्ट्र में बहुत शानदार तरीके से महायुति की वापसी हो रही है और मैं कह सकता हूं कि इस विजय का मुख्य आधार सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्य है और पीएम मोदी के प्रति जनता में विश्वनीयता ने मिलकर भाजपा गठबंधन के पक्ष में एक विश्वास को पैदा किया है…झारखंड में अभी तक के रुझान हमारे अनुरूप नहीं है इस पर हम अंतिम परिणाम आने के बाद प्रतिक्रिया देंगे। मान लीजिए अगर यही नतीजों में तब्दील हुए तो मैं विपक्ष से पूछना चाहूंगा कि EVM ठीक से काम कर रही है कि नहीं?

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भाजपा-एनडीए-महायुति हैट्रिक बनाने जा रही है। हम महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड भी जीत रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश (विधानसभा उपचुनाव) में भी जीत रहे हैं।