नई दिल्ली। यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली ने कहा था वह उनके किरदार में पुराने जमाने का चार्म और ग्रेस देखना चाहते हैं। आलिया भट्ट ने बताया उन्होंने शबाना आजमी की फिल्म मंडी, मीना कुमारी की कई फिल्में और श्याम बंगाल की फिल्में देखी थीं। एक्ट्रेस ने अमेरिकन पीरियड ड्रामा डमउवपते व िं ळमपेीं समेत कई पुरानी फिल्में देखी हैं।
आलिया भट्ट ने कहा, संजय लीला भंसाली चाहते थे मैं ज्यादा से ज्यादा मीना कुमारी का काम देखूं, उनके एक्सप्रेशन… जैसे वो गाना गाती थीं… उनकी आंखों की उदासी और चेहरे पर शक्ति की चमक लाने की कोशिश करूं। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया उन्होंने मीना कुमारी की फिल्म मंडी देखी है। आलिया ने इंटरव्यू में बताया कि संजय लीला ने उनसे अच्छा खाने और सेट पर खुश रहने की भी हिदायत दी थी। गंगुबाई के सेट पर उन्होंने अपने पंसद का घर का खाना खूब खाया. उन्होंने काफी अच्छा समय बिताया है।