Bollywood News : न्‍यूयार्क पहुंची मलाइका अरोड़ा, छोटी सी फ्राक में आईं नजर

मलाइका ने फोटो के कैप्‍शन में लिखा "रीयूनाइट और इसके साथ उन्होंने एक दिल इमोजी जोड़ा। इसके अलावा मलाइका ने कुछ और भी फोटो शेयर की हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने जबरदस्‍त डांस के साथ अपने बोल्‍ड और सेक्‍सी लुक्‍स के लिए फेमस हैं । आए दिन अपनी बोल्‍ड अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली मलाइका अपने यंग और हैंडसम बेटे अरहान खान के पास न्‍यूयार्क पहुंच गई हैं। वहां मलाइका ने बेटे के साथ न्‍यूयार्क की सड़कों पर मस्‍ती करते हुए इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर फोटो शेयर की है। जिसमें वो बेहद छोटी फ्राक पहने हुए नजर आ रही हैं।

मलाइका ने अपने इंस्‍टाग्राम न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर टहलते हुए फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वो घुटने से ऊपर तक की मल्‍टीकलर फ्राक में नजर आ रही हैं। मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट मलाइका बेटे के साथ गईं।
मलाइका बेटे साथ न्‍यूयार्क में टहलते हुए फोटो शेयर की रेडकलर की हाई हील और कंधे पर ब्लैक कलर का पर्स कैरी किया हुआ हैं। डीप नेक और घुटने से ऊपर तक की फ्राक में मलाइका को देखकर लग रही नहीं रहा कि वो अरहान जैसे जवान बेटे की मां हैं।

बता दें कि अरहान खान जो कि न्‍यूयॉर्क के इंटरनेशनल कालेज में पिछले साल पढ़ाई करने गया है वो मलाइका और अरबाज खान का बेटा है। मलाइका ने अरबाज से शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया था। मलाइका जहां अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप शेयर कर रही हैं वहीं उनके एक्‍स हसबेंड अरबाज खान इटैलियन मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।