Bollywood News, सलमान और कैटरीना को लगी चोट, टाइगर 3 के सेट तस्वीरें हुईं लीक

फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। सोशल मीडिया से मालूम पड़ा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ को चोट लगी है। सेट की तस्वीरें लीक हो गई हैं।

नई दिल्ली। सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑनस्क्रीन जोड़ी का फैंस को हमेशा इंतजार रहता हैै। फिल्म टाइगर 3 की हर खबर फैंस जानना चाहते हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही है। सोशल मीडिया में इस फिल्म के सेट की तस्वीरें लीक हो गई हैं। लीक होते हुए ही ये तस्वीरें ताबड़तोड़ सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैैं।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है। खबर है कि दोनों सितारों की सेट से तस्वीर लीक हो गई हैं जो कि वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में सलमान-कैटरीना बुरी हालत में दिख रहे हैं। तस्वीर से मालूम चलता है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान घायल हो गए हैं, दोनों के चेहरे पर कई चोटें लगी हैं। और तो और सलमान खान के चेहरे से खून टपकता हुआ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में कैटरीना कॉम्बैट वेस्ट और जींस पहने दिख रही हैं तो वहीं सलमान खान टी-शर्ट के साथ ट्राउजर में नजर आए। वैसे तस्वीर देखकर मालूम चलता है कि फैंस को टाइगर 3 में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।