मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को उनके फार्महाउस पर एक सांप ने काट लिया था। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने दवा दी। डॉक्टरी सलाह पर छह घंटे तक अस्पताल में रहे। उसके बाद मीडिया के सामने खुद आए और कहा कि अब वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलमान को शनिवार देर रात एक सांप ने काट लिया था, जिसकी वजह से वो अस्पताल पहुंचे थे। सलमान के साथ ये हादसा उनके पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर हुआ। बता दें कि सलमान को काटने वाला सांप विषैला नहीं था इसलिए सलमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। कुछ ही देर में ट्विटर पर #SalmanKhan भी ट्रेंड होने लगा।
सलमान ने कहा कि ‘मेरे फार्महाउस में एक सांप घुस आया था, मैं उसे डंडे की मदद से बाहर ले गया लेकिन धीरे-धीरे वह मेरे हाथ पर चढ़ गया, मैंने उसे झटकने की कोशिश की लेकिन इसी बीच उसने मुझे तीन बार काट लिया, मुझे लगा कि वो विषैला था, मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा, वहां मैं 6 घंटे तक भर्ती रहा, फिलहाल अब मैं ठीक हूं और घर पर हूं।’
“Saanp se dosti ho gayi,” says #SalmanKhan as the media questions him about his encounter with a snake. pic.twitter.com/zhOEEw1JMh
— Filmfare (@filmfare) December 27, 2021
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक सलमान खान की ये तस्वीर अस्पताल की है, जब सांप के काटने के बाद वो भर्ती थे। ब्लैक टीशर्ट पहने सलमान, फोटो में एक करवट की ओर लेटे दिख रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वरिंदर को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि अस्पताल में तो चैन से बैठने दो भाई को। एक ट्रोल ने लिखा- ‘कटरीना कैफ की याद में।’ वहीं एक दूसरे ने लिखा- ‘टाइगर को सांप ने काट खाया।’ इसके अलावा एक ओर ने लिखा- ‘हर कोई भाई का काट ही रहा है आजकल।’