नई दिल्ली। आप देख ही रहे हैं एक बार फिर कोरोना की लहर बहुतेरों को चपेट में ले रही हैं और ले चुकी है। बॉलीवुड से एक और कोरोना पॉजिटिव है। यह जानकारी खुद बॉलीवुड की स्टार शिल्पा शिरोडकर ने बताई।
पूरी बात जानें
नए साल की शुभकामनाएं शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। शिल्पा ने बताया कि उन्होंने 4 दिन पहले टेस्ट कराया था और उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सभी सावधानियां बरत रही हैं।
Covid Jab लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस
शिल्पा शिरोडकर हैं कोविड वैक्सीन लेने वालीं पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस। हम और खुदा गवाह जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं शिल्पा। मालूम हो कि शिल्पा शिरोडकर पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाई थी। उन्होंने साल के शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी. लेकिन, अब एक्ट्रेस खुद ही कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। जिसके बाद उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने फैंस से कोरोना नियमों का पालन करने की बात कही है ।
शिल्पा की आपसे अपील
कोरोना संक्रमित होने के बाद शिल्पा इंस्टाग्राम पर लिखती हैं- आप सभी सुरक्षित रहें। वैक्सीन लगवाएं और सभी नियमों का पालन करें। आपकी सरकार को पता है कि आपके लिए क्या बेहतर है। बहुत सारा प्यार।