Bollywood News : दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी स्वरा भास्कर कोरोना पॉजिटिव, मुंबई का है बुरा हाल

कोरोना वायरस के केस को लेकर लगातार बॅालीवुड से भी कई नाम सामने आ रहे हैं। बॅालीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुकी हैं। स्वरा भास्कर ने लिखा है कि हैलो कोविड, बस अभी मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आया और टेस्ट पॅाजिटिव है।

मुंबई। आए दिन सोशल मीडिया में चर्चा बटोरने वाली स्वराज भास्कर इस बार कोविड पॉजिटिव होकर चर्चा में हैं। खास बात यह है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है, उसके बाद भी वह संक्रमित हो गईं। स्वरा भास्कर ने एक ट्टीट को लेकर इस बात की जानकारी दी है कि उनका कोरोना पॅाजिटिव टेस्ट पॅाजिटिव आया है। स्वरा भास्कर के साथ उनका परिवार भी आइसोलेशन में है। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है कि 5 जनवरी 2022 से कोरोना वायरस के लक्षण दिखने शुरू हुए हैं।

स्वरा भास्कर ने यह भी कहा है कि मैं और मेरा परिवार 5 जनवरी की शाम से आइसोलेशन में हैं। इसके साथ मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रही हूं। मैंने अपने कोविड होने के बारे में उन सभी को सूचित कर दिया है। जिनसे मैं एक सप्ताह पहले मिली थी। लेकिन अगर कोई मेरे कॅान्टैक्ट में आया है तो प्लीज अपना टेस्ट करा लें।

वहीं, हम बॉलीवुड की दुनिया सहित मुंबई की बात करें, तो वहां कोरोना विस्फोट देखा जा रहा है। ओमीक्रॉन के सबसे अधिक मामले भी मुंबई में दर्ज किए गए हैं। आंकड़े बताते हैं कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।देश में कोरोना के डेली पॉजिॉटिविटी रेट में भी बहुत बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में डेली पॉजिॉटिविटी रेट बढ़कर 7.74 फीसदी हो गई है। देश में आज कोरोना के 1,17,100 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले गुरुवार से 28 प्रतिशत अधिक है।