नई दिल्ली। सोनी टीवी ने एक विडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन और कृति सेनन Film लुकाछुपी के रोमांटिक गाने दुनिया पर डांस कर रहे हैं। यह देख आप बेफिजूल दिमाग नहीं दौड़ाएं। सोनी टीवी ने इस विडियो से यह भी बताया कि कृति ने अमिताभ को डांस करने का ऑफर दिया था। विडियो क्लिप की शुरुआत में अमिताभ ने ही रोमांटिक जेस्टचर्जस दिए हैं। वैसे कुछ गलत भी नहीं रोमांटिक माहौल में पुरुष ही लीड में होते हैं। इस बाबत अमिताभ कहते हैं कि प्यार के मामले में पुरुषों को पहला कदम उठाना ही पड़ता है। प्रपोज करना हो, फूल खरीदना हो, माफी मांगना हो, तारीफ करना हो या फिर कोई रोमांटिक गाना गाना हो…। इतना ही नहीं अमिताभ ने बताया के ये बात उन्होंने कृति के सेट पर आने से पहले कही थी और कृति पूरे एपिसोड में तारीफों की बौछार उन पर कर रही थी। मजेदार बात यह रही कि कृति ने अमिताभ से कहा, ’आपके साथ डांस करने के लिए महिलाओं को ही पहल करनी होगी’।
Bolywood News, रोमांटिक सॉन्ग पर डांस पर क्लोज-क्लोज आ गए दोनों, क्या है यह मामला?
सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के सोट की एक विडियो शेयर की जिसमें अमिताभ बच्चन और कृति सेनन Film लुकाछुपी के रोमांटिक गाने दुनिया पर डांस कर रहे हैं।