Business News, ऑनलाइन मोड से भी कर सकते हैं पीएफ ट्रांसफर

अब चुटकियों में आप पीएफ ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी UAN के जरिए कुछ ही मिनट में पीएफ ट्रांसफर हो जाएगा।

नई दिल्ली। अब चुटकियों में आप पीएफ ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी UAN के के जरिए कुछ ही मिनट में पीएफ ट्रांसफर हो जाएगा। बता दें कि PF Transfer Online के नियम नहीं पता होने की स्थिति में आपको नुकसान हो सकता है। रिटायरमेंट से पहले EPF से पैसे निकालना सही नहीं है। नौकरी बदलते वक्त अपना खाता बंद करा देना भी समझदारी नहीं है। बता दें कि प्रोविडेंट फंड खाता नौकरी बदलने के साथ ट्रांसफर कराते रहने से बहुत फायदे मिलते हैं। एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड में हर महीने आपकी सैलरी से कुछ हिस्सा जमा होता है। इस पर एक निश्चित अवधि के बाद ब्याज भी मिलता है। श्रम मंत्रलाय के अधीन EPFO ब्याज दर तय करता है। यदि आप अपने खाते से पैसा निकाल लेते हैं तो ब्याज का फायदा कम रकम पर मिलता है। इसलिए नौकरी बदलने या छोड़ने के बाद भी PF का पैसा खाते में बना रहने दें।