मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए हिंसा के विरोध में हथुआ में महिलाओं द्वारा निकाली गयी कैंडल मार्च

लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार


हथुआ बाजार (बिहार)।
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए हिंसा व यौन उत्पीड़न के विरोध में हथुआ बाजार में सैकडों महिलाओं ने बहन रक्षा दल के बैनर तले कैंडल मार्च निकाली. मार्च की शुरुआत हथुआ गाँधी आश्रम से हुई. बाजार होते हुये कैंडल मार्च हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में पहुँची,जहाँ यह मार्च एक सभा मे बदल गई.

इस मौके पर महिला नेत्री सुनीता साह ने कहा कि मणिपुर की महिलाओं पर सार्बजनिक रूप से अत्याचार वहाँ के प्रशासन की नाकामी है. इस घटना ने यह साबित किया है कि वहाँ लोगों में कानून का भय नहीं है. सुनीता साह ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार तब ही रुकेगा जब घर में लड़कों को घर में यह संस्कार दिया जाएगा कि वे महिलाओं का सम्मान करें.

बहन रक्षा दल की अध्यक्ष वृंदा देवी ने कहा कि इस घटना को सुन कर शर्म आती है कि लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं. वे बोलते बोलते भावुक हो गईं.

डॉ नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करने से ही महिलाओं पर अत्याचार रुकेगा क्योंकि महिलाएं शिक्षा से ही सशक्त होगी. लड़कियां खुद को शारीरिक रूप से कमजोर नहीं समझें. वे खुद को सबल हों और आत्मशक्ति बढ़ाएं.

इस मार्च व सभा में प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव, वृंदा देवी, सुनिता साह के अलावा मनीषा गुप्ता, किरण गुप्ता, नागेंद्र तिवारी, संजय स्वदेश, डॉ राकेश रंजन, महताब आलम, अशोक महतो, बीरबल महतो, रामाशीष कुशवाहा, पुष्पेंद्र सिंह,
सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।