नई दिल्ली। लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में आज आग लग गई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया । दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल ऑफिसर एस.के. दुआ ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है।
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे बिल्डिंग के बेसमेंट से धुंआ निकलते देखा गया। इसके कुछ ही देर बाद अंदर से आग की लपटे निकलती देखी गईं। एहतियात के तौर पर अंदर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत बिल्डिंग खाली करने के लिए कहा गया।
Delhi: Fire breaks out in the basement of the CBI building at CGO complex in the Lodhi Road area today. All officers and staff in the building have been evacuated pic.twitter.com/c6TYhcvHaD
— ANI (@ANI) September 17, 2021
फिलहाल इस बार आग कैसे लगी? अभी इसकी पड़ताल की जा रही है। अभी इससे पहले जुलाई के महीने में भी सीबीआई बिल्डिंग में आग लगी थी। उस वक्त यह कहा गया था कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। इस अगलगी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।