नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से पहले ही कह दिया गया है कि 31 जुलाई को 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए पहले विशेषज्ञों की टीम बना ली गई है। विमर्श जारी है। अब बोर्ड ने एक नया पोर्टल बनाया है और यहीं पर पूरी प्रक्रिया किए जाने की सूचना है।
सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ने 12वीं कक्षा के परिणामों की गणना के लिए एक पोर्टल बनाया गया है। इससे अंकों/ग्रेड का व्यवस्थित ढंग से आकलन किया जाएगा। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि इस पोर्टल से समय की बचत हो।
असल में, मंगलवार को सीबीएसई (CBSE) ने “बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए अंकों के सारणीकरण के लिए नीति” जारी की है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड के आईटी विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है। यह बारहवीं कक्षा के परिणामों की गणना के लिए सभी संबंधित स्कूलों को सुविधा प्रदान करेगा। इस संबंध में, सीबीएसई ने अपने स्कूलों के परिणाम की तैयारी में परिणाम समिति और स्कूलों की सहायता करने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि इससे स्कूलों को भी सहूलियत होगी।
इस संदर्भ में सीबीएसई बोर्ड (CBSE) के आईटी विभाग के निदेशक अंतरिक्ष जौहरी की ओर से कहा गया है कि सीबीएसई से सबंद्ध स्कूलों के छात्रों के अंकों की गणना के लिये उपलब्ध परिणाम के आधार पर एक प्रणाली तैयार की गई है। दूसरे बोर्ड के संदर्भ में सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालयों की मदद से गणना करने के लिये परिणाम संबंधी आंकड़े जुटायेगी। इतना ही नहीं, सीबीएसई का कहना है कि यह प्रणाली गणना के काम के बोझ को कम करेगी, लगने वाले समय और कई अन्य परेशानियों को भी कम करेगी।
कोविड-19 महामारी (COVID19) के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के संबंध में इन दोनों कक्षाओं के लिये वैकल्पिक मूल्यांकन नीति की घोषणा की है। स्कूलों से 10वीं कक्षा के अंक 30 जून तक जमा करने को कहा गया है जबकि 12वीं कक्षा के लिये स्कूलों को 15 जुलाई की समयसीमा दी गई है ।