हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मिले प्रधानमंत्री से

खबर है कि CM सुक्खू ने हिमाचल की हितों की चर्चा प्रधानमंत्री से की।

नई दिल्ली। आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

Chief Minister of Himachal Pradesh, Shri @SukhuSukhvinder, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/AmbCufHS2M

यह पूरी तरह से शिष्टाचार मुलाकात रही। इस मौके पर सीएम ने पीएम मोदी को हिमाचल टोपी और शॉल भेंट की। वहीं, मुलाकात के दौरान CM सुक्खू ने प्रधानमंत्री के सामने हिमाचल के मुद्दों को रखा। सुक्खू ने प्रधानमंत्री से न्यू पेंशन स्कीम के अंशदान, बीबीएमबी में हिस्सेदारी और बिजली रॉयल्टी के मुद्दे पर बात की। खबर है कि सीएम सुक्खू ने प्रधानमंत्री से कहा कि हिमाचल को पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट की ग्रांट नहीं मिल पाई है। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सीएम के सभी विषयों को बड़ी गंभीरता से सुना और सभी मुद्दों पर विचार करने का भरोसा दिया।