चीन में कोरोना से प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा मौतें और 70 लाख से ज्यादा कोविड संक्रमित

हांग कांग। चीन में कोविड की ताजा लहर से मरने वालों की संख्या एक दिन में चार हजार हो गई है। साथ ही इस दौरान 70 लाख (7 मिलियन) लोग संक्रमित हो रहे है। यह दावा चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बुधवार को एक रिपोर्ट में किया है।

सेंटर की वेबसाइट पर एक प्रमुख सरकारी वैज्ञानिक ने सप्ताहांत में कहा कि चीन की 1.4 अरब आबादी में से 80 फीसदी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं, जिससे अगले दो या तीन महीन के दौरान कोविड-19 के बड़े स्तर पर फिर से बढ़ने की संभावना है। 22 दिसंबर, 2022 के आसपास संक्रमित लोगों की संख्या संख्या चरम पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि चीन ने बुखार क्लीनिक, आपात कक्ष और गंभीर परिस्थितियों में कोविड रोगियों की संख्या को पार कर लिया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 12 जनवरी को अस्पतालों में लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों ने कहा कि इस आंकड़े में वे लोग शामिल नहीं है, जिनकी मौत घर पर हुई।