गुवाहाटी। हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Vishsw Sarma) ने असम के मुख्यमंत्री (CM of Assam) पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहे। हेमंत बिस्वा सरमा के साथ 13 कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ग्रहण की।
हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Vishsw Sarma) ने ट्वीट कर कहा है कि अपने दिल मे असम की माटी की महक और खून में यहां के लोगों का बहत प्यार लिये सभी असमी लोगों का मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, आप सभी के विश्वास से हूं। अगर आपका विश्वास मुझे नहीं मिला होता तो मैं कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज में असम के लिए गहरा प्यार रखते हुए आप सभी के लिए आर सभी के साथ काम करने का संकल्प लेता हूं। सरमा ने यह मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
With blessings of you all, I am taking Oath as Chief Minister of Assam.
Join us Live https://t.co/snGz8rSSI1
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 10, 2021
बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Vishsw Sarma) ने कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple )और डोल गोविंद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इससे पहले विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सरमा का नाम आगे बढ़ाया, जिस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई। विधायक दल के नेता के रूप में सरमा का नाम पेश करने वाले सोनोवाल ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) के संयोजक सरमा मेरे लिये छोटे भाई के समान हैं। मैं उन्हें इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वहीं, सरमा ने कहा कि उनके पूर्ववर्ती सर्वानंद सोनोवाल ‘मार्गदर्शक’ बने रहेंगे।
नए मंत्रियों की सूची में असम बीजेपी चीफ रंजीत कुमार दास, चंद्र मोहन पटवारी, परिमल शुक्लाबैद्य, रोनोज पेगु, संजय किशन, जोगन नोहन, अजंता नेयोग, अशोक सिंघल, पिजुष हजारिका, बिमल बोरा शामिल है। ये सभी बीजेपी विधायक हैं। शपथग्रहण समारोह में नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी समारोह में मौजूद थे।