Mansoon : बारिश से भींगी दिल्ली, साथ में मुसीबत भी लाई

सोमवार को मौसम सुहाना हुआ। मानसून की बारिश ने सबको तर-बतर कर दिया। तापमान में गिरावट आई, वहीं जो लोग कार्यालयों के निकलें हैं, उन्हें रास्ते में जलभराव और जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। सोमवार की सुबह से ही जारी बारिश ने मौसम भले ही सुहावना कर दिया हो, लेकिन जो लोग कार्यालय जाने वाले हैं, उनको बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर जलभराव के कारण रास्त बाधित हो गया। लंबा जाम लग गया है। सड़कों किनारे नालियां जाम हैं, जिसके कारण सड़कों पर पानी भर जाता है।

दिल्ली में तेज़ बारिश के बाद लाजपत नगर में जलभराव हुआ। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश होगी। आईटीओ, प्रगति मैदान, लक्ष्मी नगर, विनोद नगर, जनपथ, इंडिया गेट सर्किल, मंडी हाउस, पंचकुइयां रोड, साकेत, मोतीबाग, उत्तम नगर, जनकपुरी, पंखा रोड, डाबड़ी, आश्रम आदि क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारे देखी गई हैं।

बारिश का असर एनसीआर में भी हुआ है। वहां भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। गुरुग्राम में तेज़ बारिश के बाद कई जगह जलभराव हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुग्राम में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी।
दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया था। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पूरे उत्तर भारत में 18 से 21 जुलाई तक भारी बारिश होगी, जबकि पश्चिमी क्षेत्रों में यह हालात 23 जुलाई तक बने रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में आगे भी भारी बारिश जारी रहेगी।