नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र से पहले ही इसका अंदेशा था कि महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर सांसद सरकार से सवाल करेंगे। सोमवार को सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया है।
माना जा रहा है कि जनहित के मुद्दों को लेकर जिस प्रकार से कांग्रेस सड़कों पर धीरे धीरे मुखर हो रही है, उसी प्रकार कांग्रेस के सांसद संसद में भी सरकार से सवाल करेंगे।
Our national security is under threat. I will definitely raise this issue (in the House): Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury on 'Pegasus Project' media report pic.twitter.com/4NrTFBq7Bg
— ANI (@ANI) July 19, 2021
दूसरी ओर पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद आज साइकिल से संसद जाएंगे।
दिल्ली: पेट्रोल-डीज़ल और एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद साइकिल से संसद पहुंचे। pic.twitter.com/8xJgYcAVzS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021