Breaking : संसद में गूंज सुनाई देने लगी पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों की

पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर विपक्षी सांसद सरकार को घेरने की तैयारी कर चुके हैं। कांगेस ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया है। दूसरे सांसद अपने तरीके से विरोध दर्ज करा रहे हैं। महंगाई को कम करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं।

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र से पहले ही इसका अंदेशा था कि महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर सांसद सरकार से सवाल करेंगे। सोमवार को सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया है।

माना जा रहा है कि जनहित के मुद्दों को लेकर जिस प्रकार से कांग्रेस सड़कों पर धीरे धीरे मुखर हो रही है, उसी प्रकार कांग्रेस के सांसद संसद में भी सरकार से सवाल करेंगे।

दूसरी ओर पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद आज साइकिल से संसद जाएंगे।