Kumbh Mela 2021 : जाना है कुंभ मेला, तो कोरोना निगेटिव रिपोर्ट है आपके लिए जरूरी

कोविड-19 टीकाकरण पूरा करवा चुके श्रद्धालुओं को भी अपने प्रमाणपत्र दिखाने होंगे। कुंभ क्षेत्र में मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने तथा हाथों को बार—बार धोने जैसे सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा।

हरिद्वार। आपको कुंभ मेला (Kumbh Mela) जाने की इच्छा है और मन बना लिया है, तो यह भी जान लें कि आपको कोरोना निगेटिव (Covid Negative) रिपोर्ट चाहिए। उत्तराखंड सरकार और कुंभ मेला प्रशासन ने यह तय कर लिया है। खासकर जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि देखी गई है, उन राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर साफतौर पर कहा गया है कि 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवाय है।

असल में, देश में कोरोना वायरस (COVID19) की दूसरी लहर से हालात खराब होते जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि देश में अब तक करीब 1.21 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। श्रद्धालु हरिद्वार में 1 अप्रैल से शुरू हो चुके कुंभ में आ रहे हैं। इसलिए उत्तराखंड सरकार ने एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया है कि अब 1 अप्रैल से दिल्ली समेत 12 राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ 72 घंटे की निगेटिव (Covid Negative) आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी।

बता दें कि इस आशय का एक आदेश उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी दिया है। उसके बाद राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 अप्रैल से हरिद्वार कुंभ में भी उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जो 72 घंटे पहले की कोरोना वायरस आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट (Covid Negative) दिखाएंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर की चैकियों पर रैंडम टेस्टिंग का आदेश दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने लोगों की जांच के लिए बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग कियोस्क भी बनाए हैं। बाहर से आने वाले लोगों का यहां टेस्ट किया जा रहा है।

कुंभ मेलो प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना भी जरूरी किया गया है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को कोविड -19 (COVID19) के मद्देनजर कुंभ उत्सव क्षेत्र में रोजाना 50,000 कोविड -19 परीक्षण करने का आदेश दिया है। अदालत ने पार्किंग और घाट क्षेत्रों में मोबाइल चिकित्सा सुविधाओं और योग्य चिकित्सा टीमों की तैनाती का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को केंद्र द्वारा जारी कोविड -19 मानक प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया है और 13 अप्रैल तक उसी पर रिपोर्ट मांगी है।