नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (COVID19) को लेकर पूरे देश में दोबारा से हडकंप मचा हुआ है। संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई। 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है।
केंद्रीय कैबिनेट सचिव आज उन 11 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे जिनमें कोरोना (COVID19) वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
वहीं, राज्य स्तर पर भी तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज राज्य में #COVID19 स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मुंबई की दादर सब्ज़ी मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 61% सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं।
मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID19) के 8 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,484 है जिसमें 37 सक्रिय मामले, 4,436 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि जिस गति से कोरोना बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए हमें संयम बरतने की आवश्यकता है। आज हमने रतलाम, खरगोन, बैतूल, और छिंदवाड़ा में अधिकारियों की टीम भेजी हैं। जहां संक्रमण ज़्यादा है, वहां कोरोना रोकने के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, उस पर हम ध्यान दे रहे हैं।
आज हमने रतलाम, खरगोन, बैतूल और छिंदवाड़ा में अधिकारियों की टीम भेजी हैं। जहां संक्रमण ज़्यादा है, वहां कैसे #COVID19 को नियंत्रित किया जाए, उसके प्रयास हम कर रहे हैं।
कल प्रदेश में टीकाकरण का अभियान पूरी ताकत से प्रारम्भ हुआ है।कुछ अपवाद छोड़कर हमने सभी जगह लक्ष्य हासिल किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2021
लखनऊ स्थित जनपद न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें आगामी 2 दिन के लिए (2 अप्रैल और 3 अप्रैल) बंद रहेंगी। वाराणसी (Varansi) में कोरोना (COVID19) वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज़िलाधिकारी ने जनपद में निषेधाज्ञा लागू की। अगर दुकानों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो दुकानों को सील किया जाएगा। रात 9 बजे के बाद दुकानें खुली मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। ऑटो और ई-रिक्शा में निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठाने पर वाहन को सीज किया जाएगा।
पंजाब में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 3,187 नए मामले सामने आए हैं। 2,291 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।