नई दिल्ली/नोएडा। देश भर में अति प्रतिष्ठित सहारा मीडिया संस्थान में कार्यरत मीडियाकर्मियों को महीनों से वेतन न मिलने पर उनकी आजीविका पर घोर संकट मंड़रा रहा है। सहारा के सैकड़ों मीडियाकर्मियों ने प्रबंधन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये पर संस्थान में कार्य करने वालों को अविलंब वेतन भुगतान करने की गुजारिश की है और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अनेक मीडियाकर्मी शामिल हुए। इस पूरे घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि उक्त मीडिया संस्थान को अविलंब तुरंत प्रभावी तरीके से वेतन भुगतान का निपटारा करना चाहिए, साथ ही पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए बेहतर माहौल भी प्रदान करना चाहिए। रास बिहारी ने कहा कि पत्रकार मुश्किल परिस्थितियों में भी डटकर अपने कार्यों को पूरा करते हैं। ऐसे में उनके वेतन को रोकना न्यायोचित नहीं है।
डीजेए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने कहा कि किसी भी संस्थान में पत्रकारों से कार्य करवाना और वेतन या मेहताना न देना बहुत दुखद और निंदनीय है। मैं पहले भी सहाराकर्मियों के लिए सार्वजनिक मंच पर आवाज उठा चुका हूं। सभी को तुरंत बकाया वेतन दिया जाना चाहिए। महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने भी भुक्त पत्रकारों के इस अवस्था पर असंतोष व्यक्त किया है साथ ही मालिक प्रबंधनों से इस दिशा में सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की है। प्रबंधन की ओर से सहारा में काम करने की ओर से शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन के बारे में वहां काम करने वाले एक प्रतिनिधि ने बताया कि महीनों से वेतन सही समय पर नहीं दिए जाने से उनके परिवार को आर्थिक संकट से जुझना पड़ रहा है। ऐसे में प्रबंधन से मांग है कि संस्थान से जुड़े सभी पत्रकारों की बकाया राशि एवं भत्ते का भुगतान किया जाए।