शाहरुख खान की फ़िल्म पठान’ को लेकर लंबे समय से बवाल चल रहा है ,कभी फ़िल्म के गाने को लेकर कभी किसी बयान को लेकर, इसी बीच बॉयकॉट बॉलीवुड और फ़िल्म पठान पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी राय रखी है.सीएम योगी ने कहा कि एक फिल्म निर्देशक को फिल्म बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए
"बॉलीवुड ऐसे सीन्स ना दिखाए जिन पर विवाद हो, मर्यादा में रहें"
'बायकॉट पठान' पर बोले CM योगी आदित्यनाथ #YogiAdityanath #Pathaan #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/wDTMBt9UhY
— News24 (@news24tvchannel) February 5, 2023
कि वह ऐसा कोई सीन न दें जिससे विवाद पैदा हो क्योंकि हर चीज़ में मर्यादा होना जरूरी है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबका सम्मान किया जाना चाहिए चाहे वो कलाकार हो,साहित्यकार हो या आम आदमी.वही जब फ़िल्म पठान को लेकर सवाल किया गया तो योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सॉरी, मैं देख नहीं पाता हूं, न मेरे पास इतना समय होता है, क्योंकि 25 करोड़ की आबादी के राज्य में…मैं कलाकारों का सम्मान करता हूं ,सबका सम्मान करता हूं,लेकिन हमारे पास इतना वक़्त ही नहीं होता कि हम फ़िल्म देख पाए.बता दे बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से अपील की थी कि वो यह बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड बंद करवाए क्योंकि इससे बॉलीवुड को काफी नुकसान हो रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने पठान देखी या नहीं?#Pathaan @myogiadityanath#BlackAndWhiteOnAajTak @sudhirchaudhary #ATHighlights #SuperExclusive pic.twitter.com/2Gjt8Q7ov8
— AajTak (@aajtak) February 3, 2023