मेटा के नये गुरुग्राम ऑफिस में मिलेगा विदेशी और देशी संस्‍कृति का संयोजन

आधुनिक, कम से कम और फंक्शनल फर्नीचर के साथ डिजाइन किया गया, मेटा का नया ऑफिस पॉप-संस्कृति के साथ रचनात्मकता को बढ़ाता है। बड़ी कलाकृतियां बनाने के लिए भारतीय कलाकारों प्रताप मोरे, रोहिणी देवाशर और समीर कुलावूर के साथ सहयोग किया। कर्मचारियों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखने के लिए टचलेस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल।


नई दिल्ली।
मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने आज गुरुग्राम में अपने नए ऑफिस का शुभारंभ किया। 130,000 वर्ग फुट में फैली यह 6 मंजिला इमारत, एशिया में मेटा की पहली स्टैंडअलोन ऑफिस फैसिलिटी है। इस कार्यालय में वैश्विक और स्थानीय संस्कृति का संयोजन किया गया है।
मेटा का दृष्टिकोण लोगों को कम्‍युनिटी बनाने और दुनिया को एक साथ करीब लाने की शक्ति देना है। दुनिया भर में इसके कार्यालयों को इसी मिशन के अनुरूप तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है। मेटा का नया मुख्यालय ओपन फ्लोर प्लान और अनफिनिश्ड लुक के साथ बनाया गया है। यह सहयोग को प्रेरित करने के लिए है। साथ ही छत पर जान-बूझकर खुले रखे गए कंक्रीट के खंभे और वायर्स इसकी स्टार्ट-अप जड़ों को प्रतिबिंबित करते हैं।

वर्ष 2010 में हैदराबाद में अपना पहला ऑफिस खोलने के बाद से, कंपनी लगातार विकसित हुई है और ‘मेटा’ की रीब्रांडिंग इसका सबसे हालिया उदाहरण है। यह नाम इंटरनेट के भविष्य – ‘मेटावर्स’ के लिए कंपनी के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। मेटावर्स एक ऐसी जगह है जहां भौतिक और डिजिटल दुनिया का मिलन होता है। यह काफी इमर्सिव और आकर्षक होगा, जो किसी अन्य व्यक्ति और किसी अन्य स्थान के साथ जगह की साझा भावना पैदा करेगा। मेटावर्स सामाजिक जुड़ाव का अगला विकास है और नए कार्यालय को इसी पृष्ठभूमि में डिजाइन किया गया है।

फेसबुक इंडिया (मेटा) के वाइस प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक श्री अजीत मोहन ने कहा, “हम इस कार्यालय को हमारे लिए एक ऐसी जगह बनाने के अवसर के रूप में देखते हैं जिसमें देश की हमारी सबसे बड़ी टीम होगी। यह कार्यालय हर उस व्यक्ति के लिए खुला है, जो परिवर्तन ला रहे हैं, चाहे वे क्रिएटर्स हों या फिर छोटे व्यवसाय के मालिक, एंटरप्रेन्‍योर्स, कलाकार या कम्‍युनिटी लीडर्स हों। यह जगह मेटा से उनकी खोज, विचारों और महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित, उद्देश्यपूर्ण प्रयासों का गवाह बनेगी। इसलिए हम 2 करोड़ छोटे व्यवसायों और 250,000 क्रिएटर्स को प्रशिक्षित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को अपना रहे हैं। हम इस ऑफिस को देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि के रूप में देखते हैं। यह एक ऐसे देश के लिए सहयोगी बनने की हमारी गहन आकांक्षा है जो तेजी से बदल रहा है और जहां टेक्‍नोलॉजी भविष्य की पीढ़ियों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्‍हें समृद्ध बनाने में एक सक्षम भूमिका निभाएगी।”

आधुनिक, न्यूनतम और कार्यात्मक फर्नीचर के साथ बनाया गया, चमकदार लाल, गहरा नीला और मस्टर्ड टेपेस्ट्री रंग कार्यालय को रंगीन बनाता है। एक इवेंट सेंटर और ग्रीन रुम से सुसज्जित प्रॉडक्शन स्टूडियो सृजन और सहयोग के मंच हैं। कार्यालय के अंदर का वॉल कल्‍चर सभी को अपने विचारों को व्हाइटबोर्ड पर लिखने या कार्यालय में दिखाई देने वाली दीवारों पर ‘आपके दिमाग में क्या है?’ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। अनूठी स्थानीय और पॉप-संस्कृति के तत्वों को ‘चेल्लम सर विल नो’, ‘फेल्ट क्यूट (माइट डिलीट लेटर)’ और ‘व्हेन इज़ द नेक्स्ट लॉन्ग वीकेंड?’ जैसे मीटिंग रूम्‍स के नामों के साथ पेश किया गया है।

भारत की जीवंतता, उद्यमशीलता की भावना और रचनात्मक उत्साह को समर्पित, इस कार्यालय में ‘सेंटर फॉर फ्यूलिंग इंडिया’ज न्यू इकॉनमी’ नामक एक समर्पित स्थान है, जो ‘डिजिटल इंडिया’ को आकार देने के तरीके और इस यात्रा में मेटा और इसके प्लेटफॉर्म की भूमिका पर प्रकाश डालता है। यह सेंटर दिखाता है कि किस तरह टेक्‍नोलॉजी कौशल और आर्थिक विकास के लिए एक पुल के रूप में कार्य कर सकती है। इसमें यह प्रदर्शित करने के लिए एक समर्पित क्षेत्र शामिल है कि कैसे एआर और वीआर जैसी नई तकनीक भविष्य में सीखने और शिक्षा, वाणिज्य और स्वास्थ्य देखभाल जैसे कुछ प्रमुख क्षेत्रों को बदल देंगी।