कोरोना को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया कांग्रेस नेता शशि थरूर ने, ट्विटर पर शुरू हुई बयानबाजी

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू हुआ हो चुका है। इस सत्र में राजनीतिक बयानबाजी कई प्रकार की होंगी। कारण, बजट के साथ ही चुनावी मौसम है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्विट किया और परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। यूं तो शशि थरूर ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन हर कोई जानता है कि अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे अधिक ओ मित्रों करके संबोधन करते हैं।
असल में, सोमवार को शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा खतरनाक है ओ मित्रों! हम हर दिन इसकी वजह से बढ़ते ध्रुवीकरण, नफरत, कट्टरता, संविधान पर धोखे से किए जा रहे हमलों और हमारे लोकतंत्र को कमजोर होते हुए देख रहे हैं। इस वायरस का कोई हल्का वेरिएंट मौजूद नहीं है।’

शशि थरूर के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के गंभीर हालात के बीच ऐसी राजनीति करना गलत है। शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ क्या कांग्रेस महामारी को राजनीति से ऊपर रख सकती है? पहले कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाया और अब कहती है कि ओमिक्रॉन खतरनाक नहीं है। कोविड-19 की शुरुआत में अखिलेश यादव ने कहा था कि सीएए कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है। क्या इन लोगों को जिम्मेदारी का अहसास नहीं? क्या इनके लिए कोविड विरोध से ज्यादा जरूरी मोदी विरोध हो गया है?