नई दिल्ली। आखिरकार कोरोना (COVID19)संक्रमण के दैनिक मामले में गिरावट आ ही रही है। तमाम उपायों का असर दिख रहा है। अभी सरकार के लिए चुनौती है कि कैसे इससे पूरी आबादी को बचाया जाए। इसके लिए हर स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तमाम विभागों के साथ मिलकर समन्वय के साथ काम कर रहा है। लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW)के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Luv Agrawal) का कहना है कि 1 मई से 24 जून को ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन की कवरेज 9.72 करोड़ डोज़ है जो कि 56% है और शहरी इलाकों में वैक्सीन की कवरेज 7.68 करोड़ डोज़ है जो कि 44% है। जिन ज़िलों में रोज़ 100 से ज़्यादा नए केस आ रहे थे, जहां 4 मई के हफ़्ते में ऐसे ज़िले 531 थे, वो संख्या 2 जून को घटकर 262 ज़िले रह गई और अब 111 ज़िले ही ऐसे हैं जहां रोज़ 100 से ज़्यादा मामले आ रहे हैं। अप्रैल में कुल 8.99 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी गईं, मई में 6.1 करोड़ डोज़ और जून में अब तक वैक्सीन की 10.75 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन की नई नीति के समय से हम प्रतिदिन औसतन 57.68 लाख डोज़ उपलब्ध कर पा रहे हैं।
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 33 करोड़ से ज़्यादा(33,25,81,423) डोज़ लगाई जा चुकी हैं। शाम 7 बजे तक कोरोना वैक्सीन की 33.79 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं हैं।
वहीं, नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल (Dr. VK Paul) ने भी कहा कि देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले हैं और ये 12 राज्यों में हैं। मॉडर्ना की वैक्सीन (Moderna Vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। ये वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लग सकती है। देश में अब कोरोना के खिलाफ चार वैक्सीन कोवैक्सिन, कोविशील्ड, स्पुतनिकवी और मॉडर्ना (Moderna Vaccine) को मंजूरी दी जा चुकी है। हम जल्द ही फाइजर को भी भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के मंजूरी देने वाले हैं। ये चारों वैक्सीन सुरक्षित हैं। ये स्तनपान करने वाली महिलाएं भी ले सकती हैं। इनका नपुंसकता से कोई संबंध नहीं है।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, तीन दिनों के बाद एक दिन में कोविड के मामले सौ से ज्यादा आए। सोमवार को वर्ष की सबसे कम संख्या 59 दर्ज की गई थी, लेकिन एक दिन आंकड़ा फिर से 100 के पार चला गया। रविवार को 85 और शनिवार को 89 नए मामले आए थे। शुक्रवार को 115 कोविड मामले दर्ज किए गए थे।
कुछ राज्यों में कोरोना (COVID19) संक्रमण के दैनिक मामलो को देखें, तो पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,595 नए मामले आए, 2,024 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई। असम में आज कोरोना वायरस के 2,672 नए मामले आए, 1,966 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई। तमिलनाडु में आज #COVID19 के 4,512 नए मामले सामने आए। इस दौरान 6,013 लोग कोरोना से ठीक हुए और 98 लोगों की कोरोना से मौत हुई। केरल में कोरोना के 13,550 नए मामले सामने आए और 104 मौतें हुईं और 10,283 लोग रिकवर हुए। कुल मौतों की संख्या 13,093 है। अब तक 27,97,779 मरीज ठीक हो चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 11% है।