कोविड 19 के कारण लोगों की जान सांसत में पडी हुई है। सरकारी और सामाजिक स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी कहा गया है कि जल्द ही वैक्सीन आने वाली है। इसको लेकर देशवासियों में उम्मीद और हिम्मत की नई डोर बंधी है। ऐसे में कोविड19 का ग्राफ भी सुकून दे रहा है, जो 136 दिन बाद 4.10 लाख से नीचे आया है।
ताजा आंकडें के अनुसार, भारत का कुल सक्रिय कैसै 5 दिसंबर को 4.10 लाख (4,09,689) से नीचे आ गया है। यह 136 दिनों के बाद सबसे कम है। 22 जुलाई 2020 को कुल सक्रिय मामले 4,11,133 थे। यह नए मामलों से अधिक वसूलियों के चलन से संभव हुआ है, जिसने सक्रिय कैसिएलाड की कुल शुद्ध कमी सुनिश्चित की है। भारत के वर्तमान सक्रिय कैसिलाड में भारत के कुल सकारात्मक मामलों का केवल 4.26ः है। नई वसूली से कुल सक्रिय मामलों में 6,393 की शुद्ध गिरावट आई है।
देश में दर्ज की गई नई वसूली पिछले आठ दिनों से दर्ज दैनिक मामलों से अधिक है। पिछले 24 घंटों में दैनिक नए मामलों की संख्या 36,652 है। पिछले 24 घंटों में 42,533 मामले बरामद हुए और छुट्टी दी गई। 5 दिसंबर को रिकवरी रेट में 94.28% की वृद्धि हुई है।
ऐसे में कल दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य भी गौर लायक है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं कि कोविड-19 के टीके के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और माना जा रहा है कि यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।’’ मोदी ने कहा कि जहां तक कोविड-19 रोधी टीके की कीमत की बात है तो लोक स्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी, राज्यों को पूरी तरह से शामिल किया जाएगा।