नई दिल्ली। देश के 70 जिलों में कोरोना संक्रमण (Covid) की बढती गति ने पूरे देश को चिंतित कर दिया है। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से भी जरूरी सुरक्षा के कदम उठाए जा रह है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) लगातार विभागीय अधिकारियों को लेकर विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कल पॉजिटिविटी रेट 0.66% था, दिल्ली में पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी एक प्रतिशत से कम है। दिल्ली में स्थिति दूसरों शहरों की तुलना में नियंत्रण में है, महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 19.32% है। आज मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक रखी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
कोरोना मामलों में वृद्धि होने के बाद दिल्ली (Delhi) में मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने बताया,”जब से मामले बढ़े हैं तब से हमने और सख्ती बढ़ा दी है। मास्क नहीं पहनने पर हम 2,000 का चालान काट रहे और तुरंत मास्क भी दे रहे हैं।”
हम गुरुवार को देशव्यापी कोरोना (Covid) की स्थिति की बात करें, तो भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,63,379 सैंपल कल टेस्ट किए गए। भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई। 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,52,364 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,63,025 है।
महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,745 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। गुजरात में कोरोना (Covid) के बढ़ते मामलों के कारण अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को आज से निलंबित कर दिया गया है। ये निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा।