मुंबई। बाॅलीवुड में एक के बाद एक सेलिब्रेटिज को कोरोना की चपेट में आने की खबर आ रही है। अब नया नाम बाॅलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वो डाॅक्टर ही सलाह पर अभी होम क्वारंटीन में हैं। उनके फैन्स उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।
कटरीना (Katrina Kaif) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कहा है कि मेरा कोविड-19 (Covid19) टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरंटीन रहूंगी। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह पर सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन क रही हूं। जो भी मेरे संपर्क में आया है उनसे अपील है कि तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। प्यार और सहयोग के लिए आभारी हूं।
बताया जा रहा है कि बाॅलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Koushal) के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद ही कटरीना (Katrina Kaif) की ओर से कहा गया था कि वो भी टेस्ट करवाएंगी। जैसे ही उन्होंने अपना टेस्ट कराया, रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अब कटरीना (Katrina Kaif) की ओर से भी संदेश दिया गया है कि जो लोग हाल के दिनों में मेरे से संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट करवा और जरूरी एहतियात बरतें।
असल में, बाॅलीवुड (Bollywood) की पूरी दुनिया मुंबई के आसपास रहती है। मुंबई कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से कराह रहा है। इस साल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मिलिंद सोमन, गोविंदा, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और विकी कौशल पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर और मिलिंद सोमन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है।