Covid Update : आमिर खान हुए कोरोना पाॅजिटीव, देश में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 47,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,34,058 हुई। 275 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,441 हो गई है।

नई दिल्ली। बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) को कोरोना (Covid19) हो गया है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आईं, उसके बाद उनके चाहने वाले उनके लिए दुआ करने लगे। आमिर खान (Amir khand) के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि आमिर खान (Amir Khan) कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। वो घर पर सेल्फ-क्वारंटीन में हैं। जो लोग हाल में उनके संपर्क में आए हैं वो एहतियातन अपना टेस्ट करा लें।

कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में कई बाॅलीवुड (Bollywood) के नामचीन लोगों को कोरोना पाॅजिटिव हुआ है। इसमें ताजा नाम आमिर खान का है। इंडस्ट्री के लोग लंबे ब्रेक के बाद काम पर वापस लौटे हैं। इस बीच रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, निकी तंबोली, कार्तिक आर्यन और अब आमिर खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

देश में आज कोरोना (Covid19) की स्थिति की बात करें, तो भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 47,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,34,058 हुई। 275 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,441 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,68,457 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,05,160 है।

देश में कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना (Covid19) वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत में कल तक कोरोना वायरस (Covid19)के लिए कुल 23,64,38,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,25,628 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

कोरोना संक्रमण (Covid19) के चलते होली (Holi) के त्योहार को लेकर लखनऊ के बाजार में ग्राहकों की कमी से दुकानदार परेशान है। दुकानदार ने बताया, “कोरोना के चलते होली के सामान की खरीद कम हो रही है। पिछले साल के बचे हुए सामान को इस बार भी बेच रहे हैं। कोरोना (Covid19) के कारण नई खरीद नहीं की गई।”