COVID Update : सावधान ! नागपुर में लगा फिर से लाॅकडाउन, कोरोना लौट रही है स्पीड में

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2252057 हो गई। नागुपर में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक कुल 243726 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में इस महामारी से अभी तक 4,877 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना की स्पीड बढ रही है। यह सरकार के लिए चिंताजनक बात है। सरकार की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि आम जनता कोरोना (COVID19) के लिए जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें। नागपुर (Nagpur) के ज़िला संरक्षक मंत्री नितिन राउत ने कहा कि नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा। लॉकडाउन नागपुर शहर के पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

देश के स्तर पर बात करें, तो भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 हुई। 126 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,189 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,89,226 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,38,146 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,42,58,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,78,416 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

दरअसल, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2252057 हो गई। नागुपर (Nagpur)में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक कुल 243726 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में इस महामारी से अभी तक 4,877 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि पर रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने करीबी संपर्को की जांच, संक्रमितों के बेहद करीब आने वालों की पहचान, तेजी से उनकी जांच, हॉटस्पॉट में सघन जांच और मौतों के ऑडिट समेत सात सूत्री कार्ययोजना बनाई है।

गुरुवार को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के जे.जे. अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। साथ ही संदेश दिया है कि जिनकी जब बारी आती है, वो कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha)ने ट्वीट कर बताया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।