कोलकाता। बुधवार को जब नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) को उनकी कार में उन्हें पैर में चोट लगी, तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उससे पहले उन्होंने स्वयं कह दिया कि कहीं यह सियासी साजिश तो नहीं कि जब मुझे चोट लगी, उस समय वहां सुरक्षाकर्मी और पुलिस नहीं थे।
फिर क्या था, कोलकाता से लेकर दिल्ली की सियासत इस पैर की चोट पर गरमा गई। आखिर, कोई यह कैसे मान लें कि सत्तारूढ मुख्यमंत्री की सुरक्षा में उसके राज्य में ही चूक हो सकती है, वह भी चुनावी समय में। कुछ नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि पुलिस नहीं थी, तो उनके कार्यकर्ता कहां थे ? जितने नेता उतनी बात।
भाजपा (BJP) नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि BJP के तरफ से मैं, सब्यसाची दत्ता EC से मिलने आए थे। कल जो घटना घटी उसमें CM के बयान के हिसाब से 4 लोग ने उन्हें धक्का दिया..उनके चारों ओर सुरक्षा होती है तो क्या तीन रिंग को भेद कर कोई आ सकता है? अगर ये हुआ तो पुलिस ने उन्हें अभी तक क्यों नहीं पकड़ा?
Nandigram is angry with Mamata Banerjee. She is blaming them for an attack, which as several eye witness accounts suggest, was at best an accident. It seems her driver moved the car while she had her leg out of the door…
Can Nandigram ever trust her to be fair to them? pic.twitter.com/tJEtzbxnvV
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 11, 2021
टीएमसी (TMC) प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्ररिमा भट्टचार्या और पार्थ चटर्जी नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 9 मार्च को EC ने DGP बदला,10 मार्च को एक बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-‘आप समझ जाएंगे शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है’ और कल 6 बजे नंदीग्राम में ममता दीदी के साथ ये हादसा हुआ। हम उस घटना की निंदा करते हैं और चाहते है कि इसकी सच्चाई सामने आए।
ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) पर कथित तौर पर हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। TMC ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई भी कदम उठा सकती है। उसका मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है। भाजपा और RSS इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
भाजपा महासचिव कैलाश विजवर्गीय कहते हैं कि चुनाव आयोग को उम्मीदवार के पीछे चल रहे वीडियो में जो आया है उसे सार्वजनिक करना चाहिए। आश्चर्य है कि ममता बनर्जी के साथ इतनी पुलिस चलती है और 4 लोग घटना करके चले गए। यह बहुत दुख की बात है। मैं उनकी लंबी आयु और जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।