Covid Update : अभी भी डरा रहा है कोरोना, कई जगह है पाबंदी

कोरोना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम जरूरी पाबंदियां लगाई जा रही है। जनता से कोरोना उपयुक्त व्यवहार करने की अपील की जा रही है। जहां शासन की ओर से कोई और रास्ता नहीं दिखता है, वहां पर लाॅकडाउन भी लगाए गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना (Covid) संक्रमण से भारत की चिंता कम नहीं हुई है। संक्रमण की संख्या में वृद्धि जारी है। राज्य सरकारों जरूरत के अनुसार पाबंदियां लगा रही हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) का हाल सबसे बुरा बताया जा रहा है। मुंबई के साथ पुणे में भी पाबंदी जारी है। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में 3,567 नए #COVID मामले, 2,904 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज़ की गई।

शनिवार को जारी सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 49,447 नए #COVID मामले, 37,821 रिकवरी और 277 मौतें दर्ज़ की गई। मुंबई ने पिछले 24 घंटों में 9,090 नए कोविड ​​मामले (Covid), 5,322 रिकवरी और 27 मौतें दर्ज़ की गई। नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 3,720 नए #COVID19 मामले, 3,600 रिकवरी और 47 मौतें दर्ज़ की गई।

पुणे सिटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने कहा कि आज से पुणे शहर में सभी मॉल और सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, खाने की दुकानें आदि बंद हैं। शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू है। जरूरी सेवाओं के लिए ट्रैवल करने की अनुमति होगी। जगह-जगह ट्रैफिक प्वाइंट बनाए गए हैं।

पंजाब में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,705 नए ​​मामले सामने आए हैं। 2,781 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 1959 #COVID मामले, 1184 रिकवरी और 10 मौतें रिपोर्ट की गई।

उड़ीसा में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर सैनिटाइजेशन के लिए हर रविवार (4 अप्रैल से) सार्वजनिक दर्शन के लिए बंद रहेगा। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 439 नए कोविड ​​मामले, 176 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि अब तक हम 53,66,043 लोगों को पहली डोज़ लगा चुके हैं। 10,61,184 लोगों को हम दूसरी डोज़ लगा चुके हैं। 8-9 अप्रैल को हमारे मीडियाकर्मियों को वैक्सीन की डोज़ लगेगी। 10 अप्रैल को बैंक के कर्मचारी और इंश्योरेंस कर्मचारियों को वैक्सीन लेगेगी। 12-13-14 अप्रैल को स्कूल और कॉलेज के अध्यापक जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है उनको डोज़ लगेगी। 15-16 अप्रैल को बस ड्राइवर, ऑटो चालकों, रिक्शा और रेहड़ी पटरी वालों का टीकाकरण (Covid Vaccination) होगा। 17-19 अप्रैल को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का टीकाकरण होगा।

मध्य प्रदेश के इंदौर में मास्क (Mask) नहीं पहनने वाले लोगों को पुलिस अस्थाई जेल भेज रही है। इंदौर DIG ने बताया, “जो लोग मास्क और कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, पुलिस उन्हें खुली जेल भेज रही है। सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करे। यह प्रक्रिया जारी रहेगी।” #COVID19

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,398 नए #COVID19 मामले, 787 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई।