नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर देश की राजधानी दिल्ली भी हलकान हो रही है। ताजा सूचना है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) लागू किया। ये कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
गौर करने योग्य यह भी है कि दो दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने स्वास्थ्य विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन सहित विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उस बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि जो भी जरूरी कदम होंगे दिल्ली की बेहतरी के लिए वो उठाएं जाएंगे। दिल्ली के तमाम अस्पताल हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है। उन्होंने उस दिन दिल्ली में लाॅकडाउन से इंकार कर दिया था। उसके बाद जिस प्रकार से संक्रमण बढती जा रही थी, ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Govt) को यह निर्णय उठाना पडा है।
वहीं, हम देश में कोरेाना (Covid) संक्रमण की बात करें, तो इसकी गति तेज है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की बात करें, तो उसका कहना है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 96,982 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,26,86,049 हुई। 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,547 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,88,223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,32,279 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,02,31,269 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,11,612 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
अब यह तय माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार के इस आदेश के बाद दिल्ली पुलिस को और अधिक काम मिल गया है। बीते साल भी ऐसे तमाम आदेश को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पूरी तत्परता के साथ पालन करवाया था। सभी की यही कोशिश है कि कोरोना संक्रमण को रोका जाए।