Covid Vaccine Update : सरकार ने लिया अहम फैसला, 1 अप्रैल से 45 पार के सभी को मिलेगी कोरोना वैक्सीन

आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं। 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर अहम निर्णय लिया है। अब 45 वर्ष की उम्र पार करने वाले सभी लोग अपने नजदीकी केंद्रों में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को यह अहम निर्णय लिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसकी सूचना दी ।

नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अब 1 अप्रैल के बाद 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उसकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले बताया गया था कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ 4 से 6 सप्ताह में ही लेनी चाहिए। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने पाया हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज़ 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज तक पूरे देश में 4,85,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगे हैं। 80,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32,54,000 वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं। वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है, कोरोना वायरस के क़रीब 81% नए मामले इन छह राज्यों से हैं।

दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री की कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई थीं। उसमें इस प्रकार की मांगें उठी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो 18 साल से अधिक उम्र के सभी दिल्लीवासियों को कोरोना टीका देने की मांग उठाई थीं। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार इसके लिए तैयार है। यदि केंद्र सरकार अनुमति प्रदान करती है, तो महज तीन महीना के अंदर पूरी दिल्ली में टीकाकरण अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा।