पटना। बिहार में कोरोना (COVID19 in Bihar) सक्रमण की गति तेज है। प्रवासियों के आवाजाही भी तेज है। शादी-ब्याह और मुंडन-उपनयन का समय चल रहा है। संक्रमण की संख्या रोज बढ रही है। पटना में जैसे ही सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सडकों पर अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे। उसके बाद मंगलवार को एक आपात बैठक की सूचना आई। सभी के जुबान पर एक ही चर्चा होने लगी है कि क्या नीतीश कुमार मंगलवार को लाॅकडाउन (Lockdown)की घोषणा करेंगे या दूसरी पाबंदियों को लागू करेंगे ?
असल में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश के बाद मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक तय की गई है। माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए कई नए आवश्यक निर्देश भी जारी होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आवास से दोपहर 1.25 बजे निकले और दानापुर, दीघा सब्जी मंडी, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी, कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड, करबिगहिया और मीठापुर सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में गए। मालूम हो कि इसके पहले 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में गए थे और स्थिति का जायजा लिया था।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य में पटना सहित छह ज़िलों में कोरोना (COVID19) के पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 2028 नए संक्रमित मिले, जबकि वैशाली में 1035, गया में 662, मुजफ्फरपुर में 653, पश्चिमी चंपारण में 549 और बेगूसराय में 510 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।