नीतीश सरकार बुधवार से 15 दिनों का लाँकडाउन बिहार में लगा सकती है। दरअसल में आज बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर बेकाबू हालात पर पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को फटकार लगाई.सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए टोटल फेल्योर करार दिया. जिसके बाद अब सरकार हरकत में आई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनन-फानन में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस वक्त नीतीश कुमार एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद समेत राज्य के मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारी जुड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि सरकार बढ़ते कोरोना वायरस कोई बड़ा फैसला कर सकती है। आज की बैठक के बाद कल आपदा की बैठक होगी जिसके बाद परसो यानी बुधवार से 15 दिनों का बिहाार में लाँकडाउन सरकार लगा सकती है। यहां आपको बताते चलें की नीतीश आज खुद पटना की सङकों पर उतरकर सथिति का जायजा लिया है।
बिहार में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में वायरस को नियंत्रित करने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने ऐहतियातन कई कदम उठाए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश ने कोविड की स्थिति को देखते हुए मंत्रियों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पटना और मुंगेर की जबकि रेणु देवी को बेगूसराय और बांका की जिम्मेदारी दी गई है।
इतना ही नहीं बिहार आईएमए ने भी सरकार से 15 दिनों के लाँकडाउन की मांग की है।
भाजपा के वरीय नेता सह गया से पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने बिहार के ग्रामीण इलाकों में कोरोनावायरस तेजी से फैलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण इलाकों में शादी विवाह के कारण भीड़ जुट रही है उससे संक्रमण फैलने से कोई रोक नहीं पायेगा