COVID19 in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया भरोसा, घबराएं नहीं लोग बेहतर काम कर रहे हैं हम

देश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगातार बढ़ रही है और यह इस समय 15.99 प्रतिशत है। नए मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में सामने आए हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने कोरोना (Covid19)को लेकर लोगों को घबराने से मना किया है। उन्होंने अपील की है कि लोग जरूरी स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करें। सरकारी स्तर पर लगातार बेहतर काम हो रहा है। जहां जिस प्रकार की जरूरत है, वहां समुचित निर्णय लिए जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने कहा कि आज सुबह तक 12,71,00,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। मृत्यु दर 1.18% है जो लगातार कम हो रही है। परसो देश में 1.93% लोग ICU बेड पर थे तो आज 1.75% हैं। परसो वेंटिलेटर पर 0.40% लोग थे आज भी इतने ही हैं। उन्होंने कहा कि परसो देश में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 4.29% लोग थे जो आज 4.03% है। पिछले साल भी 80% से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहते थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने कहा कि बहुत से ऐसे डॉक्टर हैं जो एम्स में दूसरे विभाग में काम करते होंगे। बहुत सी नर्सें भी होंगी जिन्होंने पिछले साल कोविड में सीधे तौर पर काम नहीं किया होगा। बहुत सी हमारी मैनपावर है जिनको ट्रेनिंग देकर हम आज कोविड के इलाज के लिए सक्षम बना सकते हैं।

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा (Haryana) की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने राज्य स्तरीय कोविड मॉनिटरी कमेटी बनाई है, जिसकी अध्यक्षता हमारे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कर रहे हैं। जो भी नई जानकारी आएगी उसके आधार पर हम कदम उठाएंगे। श्रमिकों से निवेदन करते है कि इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला कि हमारा आर्थिक चक्र बंद हो।

बता दें कि उत्तराखंड (Utrakhand) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Covid19) संक्रमण के चलते नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital Highcourt) ने आज राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में जल्द से जल्द सिटी स्कैन स्थापित किया जाए, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जाए ताकि संक्रमण काल में मरीजों को उचित उपचार मिल सके।

गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने दहोद में जिला प्रशासन के साथ कोरोना कि स्थिति पर समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा, ”पिछले एक महीने में हमने 41,000 बेड से 78,000 बेड किया हैं। 30 अप्रैल तक 10,000 बेड और बढ़ाएंगे। लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है।”