नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण गति पकड़ रहा है। पॉजिटिवटी रेट के पांच प्रतिशत के पार हो जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भले ही अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाओं की बात कर रहे हैं, लेकिन आम लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। आम बातचीत में लोगों को फिर से लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों का डर सताने लगा है।
शनिवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 1607 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 5609 हो गई। सबसे ज्यादा टेंशन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहा है, जो बीते दिन 5.28 प्रतिशत रहा। विभाग ने कहा कि वो लगातार बढ़ते केसों की निगरानी कर रहे हैं, अगर किसी मरीज में लक्षण दिखते हैं तो 1031 पर कॉल करके सूचना दें, उसकी पूरी मदद की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी कोरोना के 148 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसमें से 9 संदिग्ध हैं, जबकि 139 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं 45 मरीज आईसीयू और 42 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
वहीं, पूरे देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़ों की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों मेंकोरोना के 3,688 नए मामले सामने आए हैं, 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,96,640 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,74,42,023 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/wQJRqmz6Xf pic.twitter.com/dVXgg6qkLC
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 30, 2022