नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर से देश की राजनधानी दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में अपना पांव पसार रही है। जून की इस तपती गर्मी के बीच कोरोना जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी चिंतित हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में है और जरूरी कदम उठाने के लिए रणनीति बना रही है। डॉक्टर्स कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की सलाह दे रहे हैं।
दिल्ली में आज #COVID19 के 1,375 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.01% है। सक्रिय मामले 3,643 हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4024 नए मामले सामने आए, 3028 मरीज़ ठीक हुए और 2 मरीज़ों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 19,261 हैं। BJ मेडिकल कॉलेज पुणे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बीए.5 वैरिएंट के 4 मरीज़ सामने आए हैं। मिज़ोरम में #COVID19 के 19 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #AmritMahotsav pic.twitter.com/LP4AUnVsWR
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 16, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 195.5 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 53,637 है। सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.66 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 5,718 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,67,088 है। पिछले 24 घंटों में 8,822 नए मामले सामने आए। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2 प्रतिशत है, साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.35 प्रतिशत है। अब तक 85.58 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,40,278 जांच की गई।