नई दिल्ली। देश में कोरोना (COVID19 in India) संक्रमण में मंगलवार सुबह को कमी देखी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई। 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ। आज सुबह ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत दूसरी मेडिकल सप्लाई दिल्ली पहुंची।
भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। पुणे में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 6,046 नए मामले सामने आए हैं। 8,823 लोग डिस्चार्ज हुए और 151 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
पंजाब में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 6,318 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,438 लोग डिस्चार्ज हुए और 98 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,45,366 है।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,513 है जिसमें 769 सक्रिय मामले, 4,731 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं।
देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 20 हजार 435 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 2764 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। भारत में अब कोरोना से कुल मौतों की संख्या 1 लाख 97 हजार 880 पहुंच गई है। वहीं, देश में अभी कोरोना वायरस के 28 लाख 82 हजार 513 ऐक्टिव मामले हैं।