बमबाजी में एक छात्र की मौत, इलाके में दहशत का माहौल….

एक नौजवान जिसका सपना था देश के लिए कुछ करने का...वह सेना में शामिल होना चाहता लेकिन यह सपना पूरा न हो सका..

वह इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रहा था वह.

इसके अलावा, सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण भी ले रहा था. रविवार देर रात बदमाशों द्वारा फेंके गए बम का वह शिकार हो गया. घटना भाटपाड़ा के गुप्ता गार्डन इलाके की है.

मृतक की पहचान 20 वर्षीय अनुराग साव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात अनुराग अपने घर मे पढ़ाई कर रहा था, तभी शौच के लिए वह बाहर गया.

उस समय उपद्रवियों ने लगातार तीन बम चलाये. पहला बम उसके दाहिने कंधे पर लगा. जिससे वह मौके पर ही गिर गया. उसे भाटपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चिकित्सा के बाद उसे मृत घोषित कर दिया . जगदल पुलिसने घटना की जांच में जुट बहकी है.

इस घटना से इलाके में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है.*