Corona News, डांसर शोभना हुई ओमीक्रॉन संक्रमित

अब ओमीक्रोन की चपेट में हैं डांसर शोभना। बकौल शोभना- ‘‘सावधानी बरतने के बावजूद मैं ओमीक्रोन से संक्रमित हूं। मेरे जोड़ों में दर्द था, ठंड लगने और गले में खराश की शिकायत थी। गले में दर्द भी था।’’

मुंबई। देश में यदि सबसे अधिक कहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का कहर है, तो वह मुंबई है। यहां कई बॉलीवुड एक्टर इसके चपेट में बताए जाते हैंं। अब मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर 51 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया। भरतनाट्यम नृत्यांगना शोभना का कहना है कि वह कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हो गयी हैं और ‘जोड़ों में दर्द और ठंड’ महसूस कर रही हैं।

शोभना ने कहा कि सावधानीपूर्वक रहने और टीके की दोनों खुराक लेन के बावजूद उन्हें कोरोना का संक्रमण हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सावधानी बरतने के बावजूद मैं ओमीक्रोन से संक्रमित हूं। मेरे जोड़ों में दर्द था, ठंड लगने और गले में खराश की शिकायत थी। गले में दर्द भी था।’’

चेन्नई की अभिनेत्री ने एक सेल्फी के साथ लिखा, ‘‘यह (लक्षण) केवल पहले दिन था! और हर दिन मेरे लक्षण बहुत कम होते गए।’’ उन्होंने आगे कहा कि वह “खुश” हैं कि उन्होंने टीके की दोनों खुराक लीं। उन्होंने कहा कि जो लोग टीके की दोनों खुराक नहीं ले पाए हैं उनसे आग्रह है कि टीके ले लें। ‘मणिचित्राथाज़ु’ की अभिनेत्री ने कहा, “मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह स्वरूप (ओमीक्रोन) महामारी के अंत का प्रतीक होगा।”